जैन संतों को गांव में प्रवेश से रोकने के मामले में चार आरोपीयों पर मामला दर्ज | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशखेड़ा में जैन संत मंयक सागर महाराज और मुनि मोक्ष सागर महाराज के साथ दलित समाज के युवकों द्वारा अभद्रता करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने सहित गांव में न घुसने को लेकर पुलिस ने दो नामजद आरोपी संग्राम जाटव और दिनेश जाटव सहित दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण कायम किया है।

विदित हो कि जैन संत दतिया से चातुर्मास करने के बाद औरंगाबाद की ओर पदविहार करते हुए बीते रोज ग्राम गणेशखेड़ा पहुंचे थे जहां रात्रि में उन्हें शासकीय स्कूल में विश्राम करने की व्यवस्था जैन समाज के लोगों ने की थी, लेकिन गांव के कुछ दलित युवकों ने उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया। आरोपी युवकों का तर्क था कि संतों के आने से गांव में अकाल पड़ता है। इसलिए संत गांव में प्रवेश न करें।

आरोपियों ने उक्त संतों पर अभद्र टिप्पणियां भी किया। साथ ही उनके साथ गाली गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी जानकारी तुरंत जैन संतों के साथ मौजूद उनके  भक्तों ने पुलिस को दी और सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई इसके बाद जैन संतों को सुरक्षित गांव में से निकालकर खोड़ के धाय महादेव मंदिर में विश्राम कराया।

इस घटना के बाद से ही जैन संमाज में आक्रोश पनप गया और वह इस घटना को लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंचे जहां उन्होंने जैन संतों के साथ अभद्रता करने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग की और पुलिस ने जैन समाज द्वारा दिए आवेदन की जांच के बाद फरियादी विनोद पुत्र बुद्धूलाल जैन निवासी भौंती की रिपोर्ट पर से संग्राम जाटव, दिनेश जाटव और दो अन्य के खिलाफ कायमी कर ली है।