काजल सिकरवार @शिवपुरी। शिवपुरी की सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती एक युवक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो 2 मिनट और कुछ सेकंड का है। इस वीडियो में 8 लडके खडे नजर आ रहे है वही 4 लडकीया है। वीडियो मे एक लडकी इन 8 लड़कों में से एक लडके की साथ मारपीट कर रही है। यह वीडियो आज दोपहर के समय का है और शहर के करौदी चौराहे पर स्थित वाइन शॉप के पीछे वाले ग्राउंड का बताया जा रहा है।
7 बेल्ट और अनलिमिटेड थप्पड़ वाला वीडियो वायरल
लडक की मारपीट का यह नजारा पास खड़े लड़के और लड़कियां देख रही थी,लड़के को किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। यह वीडियो एक युवक ने अपने निर्माणाधीन मकान की छत से बनाई हैं, क्योंकि वीडियो लगभग 10 से 15 फीट की ऊंचाई से बनी हुई लग रही हैं वहीं वीडियो में जो लड़की लड़के पर बेल्ट और थप्पड़ बरसा रही हैं वह ट्रैक सूट पहने हुए हैं।
दंग रह गये लोग
इस विडियो को देखकर लोग दंग रह गये कि 8 लड़को के बीच एक लड़की उनके ही दोस्त में बेल्ट से पहले तो 7 बेल्ट जड़े उसके बाद लड़के के बाल पकड़कर उसमें इतने थप्पड़ मारे की लडका जमीन पर गिरते गिरते बच गया।
सुबह से सोशल पर वायरल हैं वीडियो
यह घटना शिवपुरी की हैं, लेकिन अभी इन मात्र यह वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि पर वायरल हो रही हैं इस संबंध में अभी तक आस पास के थाने पर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं, यह वीडियो जिस किसी भी व्यक्ति ने बनाई हैं और वायरल की हैं उसका भी अभी तक सटीक पता नहीं चल सका हैं।
लड़के पर जब तक बरसाती रही लड़की बेल्ट और थप्पड़ जब तक आसपास के लोगों ने नहीं रोका
पूरी वीडियो 2 मिनट 14 सेकंड की हैं, लड़की ने लड़के को जब तक मारा, जब तक किसी ने उसे रोका नहीं। तथा किसी आसपास के व्यक्ति ने उनसे पूछा की यहां क्या हो रहा है पुलिस को बुलाया क्या, जब जाकर वहां से लड़कियां अपनी स्कूटी और बाइक से भागी। वहीं उसके बाद भी वहां मौजूद कुछ लड़कों ने लड़के का घेराव कर लिया था,लेकिन आसपास के लोगों को देख सभी वहां से कुछ देर बाद चले गये। यह वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और तरह तरह के कमेंट्स भी लोग बाग इस वीडियो पर कर रहे हैं।
7 बेल्ट और अनलिमिटेड थप्पड़ वाला वीडियो वायरल
लडक की मारपीट का यह नजारा पास खड़े लड़के और लड़कियां देख रही थी,लड़के को किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। यह वीडियो एक युवक ने अपने निर्माणाधीन मकान की छत से बनाई हैं, क्योंकि वीडियो लगभग 10 से 15 फीट की ऊंचाई से बनी हुई लग रही हैं वहीं वीडियो में जो लड़की लड़के पर बेल्ट और थप्पड़ बरसा रही हैं वह ट्रैक सूट पहने हुए हैं।
दंग रह गये लोग
इस विडियो को देखकर लोग दंग रह गये कि 8 लड़को के बीच एक लड़की उनके ही दोस्त में बेल्ट से पहले तो 7 बेल्ट जड़े उसके बाद लड़के के बाल पकड़कर उसमें इतने थप्पड़ मारे की लडका जमीन पर गिरते गिरते बच गया।
सुबह से सोशल पर वायरल हैं वीडियो
यह घटना शिवपुरी की हैं, लेकिन अभी इन मात्र यह वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि पर वायरल हो रही हैं इस संबंध में अभी तक आस पास के थाने पर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं, यह वीडियो जिस किसी भी व्यक्ति ने बनाई हैं और वायरल की हैं उसका भी अभी तक सटीक पता नहीं चल सका हैं।
लड़के पर जब तक बरसाती रही लड़की बेल्ट और थप्पड़ जब तक आसपास के लोगों ने नहीं रोका
पूरी वीडियो 2 मिनट 14 सेकंड की हैं, लड़की ने लड़के को जब तक मारा, जब तक किसी ने उसे रोका नहीं। तथा किसी आसपास के व्यक्ति ने उनसे पूछा की यहां क्या हो रहा है पुलिस को बुलाया क्या, जब जाकर वहां से लड़कियां अपनी स्कूटी और बाइक से भागी। वहीं उसके बाद भी वहां मौजूद कुछ लड़कों ने लड़के का घेराव कर लिया था,लेकिन आसपास के लोगों को देख सभी वहां से कुछ देर बाद चले गये। यह वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और तरह तरह के कमेंट्स भी लोग बाग इस वीडियो पर कर रहे हैं।