बर्दी फिर दागदार: अपने मित्र के साथ युवक को मुन्ना ढाबे पर ले गया आरक्षक, रंगदारी दिखाकर मांगने लगा पैसे, मामला दर्ज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही हैँ जहां एक पुलिस कर्मी ने फिर बर्दी को दागदार किया है। उक्त पुलिसकर्मी ने बर्दी का रौब दिखाते हुए एक युवक को पहले तो अपने साथ ढाबे पर लेकर गया। वहां ले जाकर आरोपी अपने मित्र के साथ मिलकर युवक को रंगदारी दिखाकर उससे शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा। जब युवक ने रूपए देने से इंकार किया तो आरोपी ने अपने मित्र के साथ मिलकर युवक की जमकर मारपीट कर दीँ इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने दोनों आरोपी आरक्षक जितेंद्र करारे और भरत शर्मा के खिलाफ धारा 327, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण कायम कर लिया।

जानकारी के अनुसार नफीस पुत्र महबूब कुर्रेशी निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे सूबात मस्जिद के आगे खड़ा था तभी भरत शर्मा अपनी सफेद रंग की शिफ्ट कार लेकर वहां आया और उसे कार में बैठने के लिए कहा तो वह उसके साथ कार में बैठ गया। इसके बाद वह कार लेकर ग्वालियर बायपास पहुंचा। जहां पहले से ही आरक्षक जितेंद्र करारे खड़ा हुआ था वह कार में आकर बैठ गया।

इसके बाद वह दोनों उसे लेकर मुन्ना ढाबे पर ले गए। जहां दोनों ने शराब पी और इसके बाद जितेंद्र ढाबे के पीछे स्थित अपने फार्म हाउस पर उसे ले आया और उससे दोनों आरोपी शराब के रूपयों की मांग करने लगे, लेकिन जब उसने रूपए देने से इंकार कर दिया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दे दी। साथ ही उसे फार्म हाउस से भगा दिया। किसी तरह वह कोतवाली पहुंचा जहां उसने आरोपियों द्वारा की गई घटना की शिकायत दर्ज कराई।