बाजार में खरीददारी करने आए युवक की जेब काटी, जेबकतरे को पहचान लिया | narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। खबर जिले के नरवर के धुवाई दरवाजे के पास एक दुकान पर खरीददारी कर रहे युवक चिमनलाल पुत्र बेदलिया राम प्रजापति की जेब एक जेबकतरे ने काट ली और जेब में रखे 12 हजार 400 रूपए लेकर फरार हो गया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने जेबकतरे को पहचान लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त जेब कतरे की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चिमनलाल पुत्र बेदलिया प्रजापति बीते रोज धुवाई दरवाजे के पास बाजार में खरीददारी करने आया था जिस समय चिमनलाल एक दुकान पर खड़े होकर सामान ले रहा था उसी समय एक जेबकतरे ने बड़ी साफगोई से उसकी जेब से 12 हजार 400 रूपए पार कर दिए।

यह घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख ली, लेकिन जेबकतरा उन लोगों को चकमा देने में सफल हो गया जिससे कुछ लोगों ने पहचान लिया और चिमनलाल को बताया कि जिसने उसकी जेब काटी है वह राहुल पुत्र धर्मेंद्र जाटव है जो पुराने पोस्ट ऑफिस के पास नरवर में रहता है।

इसके बाद चिमनलाल उक्त आरोपी की तलाश में उसके घर पहुंचा, लेकिन वहां वह नहीं मिला। बाद में वह थाने आया और उसने जेब कटने की शिकायत थाने में दर्ज करा दी।