सट्टे का रट्टा: पुलिस ने दबौचे 9 सटोरिए, मुख्य अभी भी लापता | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से राठौर मोहल्ला कन्या विद्यालय और बजरंग अखाडा से आ रही है। जहां पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 9 सटोरियों को हिरासत में लिया है। उक्त सभी आरोपी पब्लिक को ़1 के 90 काने का झांसा देकर सट्टा खिला रहे थे। परंतु इन दिनों पूरे जिले में सट्टा का रट्टा पैर पसार रहा है। पुलिस अभी तक उक्त मामले के सरगनाओं तक अपनी पकड नहीं बना पा रही है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली पुलिस ने राठौर मोहल्ला कन्या विद्यालय के पास और बजरंग अखाड़ा के पास चल रहे सट्टे के काउण्टरों पर छापा मारकर मौके से 9 लोग जितेंद्र सिंह पुत्र गोपाल राठौर निवासी श्रीराम कॉलोनी, सूरज पुत्र नारायण मौर्य, टिंकल पुत्र राकेश राठौर निवासी जवाहर कॉलोनी, नंदकिशोर पुत्र गोपाल नामदेव निवासी राठौर मोहल्ला, नरेश पुत्र बद्री ओझा निवासी फतेहपुर, अर्जुन पुत्र बालकिशन जाटव निवासी ठेह सतनवाड़ा, अमित पुत्र कृष्ण कुमार सिंह गौर निवासी हम्माल मोहल्ला, हरिसिंह पुत्र अर्जुनलाल यादव निवासी भावखेड़ी, रतनलाल पुत्र परमा धाकड़ निवासी लुधावली को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में सट्टे की पर्चियां, पॉकेट डायरी, पैन और 11 हजार 800 रूपए जप्त किए हैं। उक्त आरोपी लोगों को 1 रूपए के 90 रूपए देने का प्रलोभन देकर पर्चियां काट रहे थे। पुलिस ने पकड़ेे गए सभी आरोपियों के खिलाफ भादिव की धारा 109 और 4ए सट्टा एक्ट के तहत कायमी कर ली है।