बजरंग दल के जिला संयोजक के गौदाम में आग लगाने के मामले में 5 से 6 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर के लालमाटी में स्थित  बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद पुरी गोस्वामी के कबाड़ा गोदाम का ताला तोडक़र कुछ लोगों द्वारा गोदाम में आग लगाए जाने को लेकर पुलिस ने 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 436 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। आगजनी की इस घटना में विहिप नेता का लगभग 15 से 20 लाख रूपए का माल जल गया था।

घटना से एक माह पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोदाम पर एक धमकी भरा पत्र भी चस्पा किया था जिसकी शिकायत विहिप नेता ने कोतवाली में दर्ज कराई थी और इस शिकायत के एक माह बाद उनके गोदाम को आग के हवाले कर दिया। चस्पा किए पत्र में उन्हें बर्बाद करने की भी बात लिखी गई थी।