अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली, विधायक के नाम की धमकी देकर भगा ले गए | karera news

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा क्षेत्र में वन विभाग के उड़नदस्ते ने बघेदरी में अवैध रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक लीं। लेकिन यहां मौजूद रेत मफिया ने वन अमले को धमकी दी कि विधायक जसवंत जाटव के नाम की धमकी देकर वाहन छुड़ा ले गए। उड़नदस्ते में शामिल जवानों का आरोप है कि रेत माफिया हमें धमकाते हैं कि विधायक से कहकर तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा।

वहीं इस मामले में विधायक ने सफाई दी है कि मुझे को पता ही नहीं कौन मेरे नाम पर कर्मचारियों को धमका रहा है। जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क की उड़नदस्ता गाड़ी से वन रक्षक दारासिंह, नंदराम जाटव और गनमैन दिनेश त्रिपाठी दौरा कर रहे थे।

तभी बघेदरी गांव के पास अवैध रेत भरकर जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। नारायण जाटव नाम का एक व्यक्ति आया और किसी को फोन लगाताकर कहने लगा इनको बता दिया है कि विधायक के ट्रैक्टर हैं, फिर भी नहीं छोड़ रहे। वनकर्मियों काे विधायक के नाम पर धमकाया। तब तक भीड़ ने वन विभाग की टीम को घेर लिया और देखते ही देखते दाेनाें ट्रैक्टर-लेकर चले गए।

वनकर्मी दारासिंह का कहना है कि उन्हें नारायण जाटव ने विधायक के नाम की धमकी दी। रेत माफिया गजेंद्र रावत भी जब चाहे धमकी देता है। कहता है कि विधायक से लिखवाकर तुम्हरा तबादला करा देंगे। विधायक के नाम की आढ़ में रेत माफिया हमें धमकी देते रहते हैं। हम अधिकारियों को लिखित में अवगत कराएंगे।

मैने अवैध उत्खनन रोकने-खुद ही अफसरों से कहा है
मैने कलेक्टर और एसपी से कहा है कि हमारे क्षेत्र में अवैध तरीके से कहीं पर भी रेत खनन नहीं होना चाहिए। अगर कोई मेरा नाम लेकर रेत खनन का काम कर रहा है तो लिखित में शिकायत करना चाहिए।
जसवंत जाटव, विधायक करैरा

ट्रैक्टर-ट्रॉली किसके थे, जांच में स्पष्ट हो जाएगा
 विभागीय काम से भोपाल आ गया हूं। शनिवार को शिवपुरी लौटकर सारी जानकारी लूंगा। यह भी चेक कराएंगे कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली किसके थे। जांच में स्पष्ट हो जाएगा। केपी भालसे, एसडीओ एवं असिस्टेंट डायरेक्टर नेशनल पार्क शिवपुरी