जैन ​टेलीकॉम: ब्लैक में बेच रहा था ट्रेन के टिकट,आरपीएफ ने दबौचा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुरूद्धारा चौक के पास से आ रही है। जहां आज आरपीएफ ने कार्यवाही करते हुए जैन टैलिकॉम को कार्यवाही की जद में लिया है। इस दुकान पर अवैध रूप से रेल के टिकित बेचे जा रहे थे। इस कार्यवाही के बाद आनलाईन टिकिट बैचने बालों में हडकंप मच गया। इस मामले में रेलवे पुलिस ने आरोपी का कम्प्यूटर जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी रेल सुरक्षा बल शिवपुरी के मार्गदर्शन में टिकट दलालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान गठित टीम थाना प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह साथ उप.निरी. एस.एस. भदौरिया, स.उ.नि. प्रकाश सोलंकी, प्र.आर. अरविन्द गौतम, आर. अजीत सिंह, आर. सत्यपाल सिंह, आर. रवेन्द्र सिंह, आर. हरि सिंह, के साथ सिविल एरिया शिवपुरी में टिकट दलालों के विरूद्ध अभियान चलाया।

उक्त अभियान के दौरान गुरूद्वारा चौराहा के पास जैन टैलीकाॅम सैन्टर पर अवैध टिकिट की दलाली करते हुए सोनू कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 31 वर्ष, निवासी तारकेश्वरी कालौनी शिवपुरी को पकडा गया। जिसके विरूद्ध प्रकरण, अपराध क्रमांक 91/2019 धारा 143 रेल कायम किया गया है। उक्त आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कम्प्यूटर सहित पूरी सामग्री को जप्त कर लिया है। 
G-W2F7VGPV5M