मास्टर जी क्लास में टेबल पर पैर पसार कर सो रहे थें,फोटो भी खींचा गया नहीं जागे | KOLARAS NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग से आ रही हैं जहां एक स्कूल की क्लास में मास्टर साहब टेबिल पर रख्री पुस्तको पर पर पैर पसार कर सोते रहे। जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी सोते हुए मास्टर का जागने का इंतजार भी करते रखे फोटो भी खीच गया लेकिन मास्टर साहब की निंद्रा नही खुली। अब खबर आ रही हैं कि इन सोते हुए मास्टर साहब पर कार्रवाही की गाज गिरने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार यह नाजारा कोलारस अनुविभाग में आने वाले जनशिक्षा केंद्र पचावली की प्राथमिक शाला आदिवासी बस्ती लुकवासा का है। जनशिक्षा केंद्र प्रभारी प्रदीप अवस्थी बाइक से यहां पहुंचे तो कक्ष में 14 बच्चे टाटपट्टी पर बैठे थे। उनके पास कुर्सी पर स्कूल के प्रभारी शिक्षक विष्णु जाटव दोनों पैर टेबल पर रखी पुस्तकों के ऊपर रखकर खर्राटे भर रहे थे। नींद इतनी गहरी थी कि उन्हें जनशिक्षा केंद्र प्रभारी के आने का आभास तक नहीं हुआ।

करीब 5 मिनट तक वह वहां खड़े होकर देखते रहे, फोटो भी खींच लिए, लेकिन मास्टर साहब की नींद नहीं खुली। आवाज लगाई तब जाकर जागे। जवाब तलब किया तो मास्टर साहब का कहना था कि पैर में तकलीफ थी, इसलिए टेबल पर पैर रखकर झपकी लग गई थी। जनशिक्षा केंद्र प्रभारी ने पूरे प्रकरण का प्रस्ताव बनाकर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।

दूसरा शिक्षक नदारद, जो मौजूद वो नींद में

जनशिक्षा केंद्र प्रभारी प्रदीप अवस्थी ने बताया कि स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, जब पूछा गया कि स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक रामभरोसे कुशवाह कहां है तो उन्होंने बताया कि बीएलओ कार्य से गए हैं, लेकिन फोन लगाया तो उसका कहना था कि तबीयत खराब है, इसलिए नहीं आया।

फोटो खींचे तब भी नहीं उठे

जब निरीक्षण करने पहुंचा तो शिक्षक टेबल पर पैर रखकर सो रहे थे। करीब 5 मिनट तक कक्ष के बाहर और अंदर मैंने फोटो खींचा। फिर भी नहीं उठे, आवाज दी तब उनकी नींद खुली। मामले की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय भेज दी है।
प्रदीप अवस्थी, जेएसके प्रभारी हाईस्कूल पचावली