बंधन बैंक: बैंक के खाते से निकले 2.82 लाख रूपए बैंककर्मियों ने चंदा कर जमा कराए | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी की बंधन बैंक में विगत 13 नवम्बर को एक उपभोक्ता अमर सिंह पुत्र शिवदयाल धाकड़ के खाते से 2 लाख 82 हजार रूपए फर्जी चैक लगाकर निकाल लिए गए थे। इसके बाद खातेदार अमर सिंह ने बैंककर्मियों पर पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी।

लेकिन बैंककर्मियों ने आपस में चंदा कर खातेदार के खाते में 2 लाख 82 हजार रूपए जमा करा दी है जिसके परिणामस्वरूप उपभोक्ता ने पुलिस में दिया गया आवेदन वापस ले लिया है। थाना प्रभारी देहात दिलीप पांडे का कहना है कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है और उपभोक्ता ने शिकायत वापस ले ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात ठग ने 13 नवम्बर को फर्जी चैक लगाकर फरियादी अमरसिंह के खाते से 2 लाख 82 हजार रूपए निकाल लिए थे। बैंक के सीसीटीव्ही फुटेज में भी उस ठग का फोटो कैद हो गया था। इसके बाद खातेदार ने बैंककर्मियों पर आरोप लगाया कि उनकी मिलीभगत से उसके खाते से राशि गायब हुई है और उसने पुलिस में भी आवेदन दे दिया।

पूर्व में बैंक प्रबंधन का कहना था कि उपभोक्ता ने स्वंय चैक लगाकर अपनी राशि निकाली है, लेकिन जब मामला पुलिस में गया तो बैंक प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों से एकत्रित कर 2 लाख 82 हजार की राशि खातेदार अमरसिंह के खाते में जमा करा दी।

हालांकि बैंक मैनेजर का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है और हमने चंदा कर उपभोक्ता को पैसे वापस नहीं किए, लेकिन उपभोक्ता अमर सिंह का कहना है कि बैंक वालों ने लिखित रूप में मुझे दिया है कि हम तुम्हारा पैसा वापस करवा देंगे। खाते में पैसा आया अथवा नहीं यह मुझे ज्ञात नहीं है, लेकिन मैंने थाने में दर्ज शिकायत वापस ले ली है।