रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मनमोहक झांकियों के बीच संपन्न हुआ देवी विसर्जन | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के तत्वाधान में देवी प्रतिमा का विसर्जन समारोह यादगार बन गया। इस क्रम में कस्टम गेट पर भव्य मंच सजाया गया, जहां से एक से बढ़कर एक विभिन्न स्थानों पर लगाई गई माताओं की झांकियां और विमान अलसुबह तक आकर्षक ढंग से निकाले गये।

इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा मंच पर डांस, डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों की जमकर सराहना मिली। बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गईं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आर.एस. बालोदिया ए.डी.एम. शिवपुरी, एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, गजेन्द्र कंवर एडीशनल एस.पी., सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वंदना एवं माता की आरती के साथ हुआ इसके बाद ऑर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर मण्डल पदाधिकारियों द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संरक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन, रामविलास गुप्ता, प्रायोजक हरज्ञान प्रजापति, भगवती प्रसाद, सुनील कुमार अग्रवाल, हरिओम गोयल, अमन गोयल, गौरव सिंघल अध्यक्ष मध्यदेशीय अग्रवाल समाज, ओमप्रकाश कुशवाह संचालक आई.पी.एस. स्कूल आदि गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक श्रीमती रेणु सिंघल, श्रीमती प्रीति बंसल, श्रीमती स्नेहलता सिंघल, श्रीमती अंजली गुप्ता, श्रीमती संगीता वर्मा, श्रीमती पूजा चानना, श्रीमती सीमा शिवहरे और नारायण दास जी गर्ग रहे। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष तरूण अग्रवाल द्वारा दिया गया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन रोश गोयल रजत द्वारा अपनी आकर्षक शैली में किया गया जो सभी के आकर्षण व प्रभावपूर्ण रहा।

मंच के सम्मुख गुजरी झांकिया, किए दर्शन, समिति प्रबंधकों का किया सम्मान, विजेताओं को बांटे पुरूस्कार
मंच से गुजरने वाले समस्त विमानों एवं झांकी मण्डलों एवं समाज सेवी संस्थाओं का नवदुर्गा मण्डल द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के योग कलाकारों द्वारा रघुवीर पाराशर के निर्देशन में प्रस्तुतियां दी गईं।

गत वर्ष की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरूस्कार एवं ट्रॉफियां दी गईं। इनरव्हील क्लब का सम्मान मंच पर समाज सेवा के लिये किया गया। यह सम्मान इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी एवं सचिव श्रीमती सपना बड़ाया द्वारा ग्रहण किया गया। कु. प्रिया वशिष्ठ का सम्मान उसके द्वारा राज्य स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जीतने पर किया गया।

देवी स्वागत में लगे भण्डारे, नि:शुल्क बंटे हलवा, चना, शरबत और सब्जी पूड़ी

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेकों सेवाभावी संस्थाओं द्वारा श्रीनवदुर्गा महोत्सव के अंतिम दिन अपनी-अपनी स्टॉलें लगाकर आमजन के लिए प्रसाद स्वरूप अनेकों व्यंजन परोसे गए। यहां देवी के स्वागत में समर्पित समितियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क हलवा चना, शरबत खिचड़ी और सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया। जिसका शहर के हजारों नागरिकों द्वारा आनंद उठाया गया।

संस्था सहयोगियों का रहा अहम योगदान

कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक श्री संदीप वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अतुल भार्गव, रामलखन मुढ़ौतिया, सचिव अरूण शर्मा, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, सह सचिव संजय जैन, सहमंच प्रभारी कपिल मिनोचा, प्रचार मंत्री संकेत शुक्ला (हर्ष), सह प्रचार मंत्री हर्षित मंगल सहित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया।

डांस वाले मंच का संचालन वरूण राजौरिया एवं कु. दिव्या भागवानी द्वारा शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ द्वारा जिला प्रशासन एवं अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
G-W2F7VGPV5M