शिवपुरी। श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की सेवा करते हुए कांवडिय़ों द्वारा दूर क्षेत्र से कांवर लेकर अपनी मनौती मांगने और उसे पूरा करने के लिए कांवड़ भरकर ला रहे है। इन कांवडिय़ों की सेवा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार समाजसेवी संस्था रामदाना जन कल्याण संस्था द्वारा स्थानीय मंशापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में सेवा कार्य किया जा रहा है।
जहां दूर-दराज से आने वाले कांवडिय़ों के लिए भोजन प्रसादी कराकर पुण्य लाभ अर्जित किया जा रहा है। राजदाना जनकल्याण संस्था अध्यक्ष भरोसी लाल गोयल व सचिव राजेश गोयल रजत सहित संस्था के सेवा सहयोगियों में सुमत कुमार वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, केशवदास गोयल, अमन गोयल, राजेन्द्र जैन, देवेन्द्र मजेजी, आनंद गोयल, कुलदीप जैन, हरज्ञान प्रजापति, राजू ग्वाल, नीरज गुप्ता, बृजेश जैन, रमेश जैन, संजय रावत, हरिसिंह कुशवाह आदि सहित दलाल एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व मौजूद रहे।
जिन्होंने मिलकर कांवडिय़ों की सेवा करते हुए उन्हें भोजन प्रसादी कराई और धर्मलाभ अर्जित किया। लगातार कई वर्षों से रामदाना जन कल्याण संस्था समिति द्वारा प्रतिवर्ष कांवडिय़ों की सेवा स्वरूप भंडारा प्रसादी का यह आयोजन मंशापूर्ण मंदिर पर किया जाता है। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत अरूण शर्मा महाराज भी द्वारा कांवडिय़ों की इस सेवा में हर संभव सहयोग किया जा रहा है।