6 से 8 घंटे रही बत्ती गुल, जनजीवन रहा अस्त व्यस्त, प्यासे लोग कोस रहे थे कांग्रेस को | KOLARAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। लोकसभा चुनाव के सम्पन्न होते ही विधुत विभाग के अधिकारियो के द्वारा विधुत कटौती का सिलसिला समय समय पर जारी है नगर मे रविवार को 6 से 8 घण्टे ब्लैक आउट रहा जिससे सारा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा सुबह 7 बजे से ही पूरे नगर की बत्ती गुल हो जिससे नगर वासियो को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा।

लाइट न आने के कारण लोग विधुत मंडल के चक्कर काटते हुए ओर विधुत कर्मचारियो से  फोन पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए विधुत विभाग की मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे है कोलारस नगर मे गर्मियो मे तो बिजली की भारी त्राहि त्राहि देखी गई वही अब बारिश के मौसम मे लोगो को विधुत संकट झेलना पड़ रहा है एक ओर प्रदेश सरकार मे भरपूर बिजली आपूर्ति देने का वादा करती है लेकिन वही धरातल पर इसके बिल्कुल उल्टे परिणाम देखे जा रहे हैं।

जल सप्लाई व्यवस्था रही बाधित

विधुत सप्लाई सुबह से बंद होने से लोग जल संकट से जूझते नजर आए नगर मे एक दिन छोड़कर नल आते है जिनका टर्न रविवार को था वो विधुत न आने से परेशान होते ओर विधुत कर्मचारियो को फोन लगाते ओर उन्हे कोंसते नजर आए

फ्रीज बंद रहे आइस क्रीम पिघली

विधुत सप्लाई बंद होने से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा आलोक गुप्ता का कहना था कि सुबह से लाइट आने के कारण सारी आइसक्रीम पिघल गई कभी भी विधुत कटौती कर ली जाती है जिससे हजारों का नुकसान उठाना पड़ता है वही रिंकू राठौर का कहना है कि लाइट अपनी मनमर्जी के चली जाती है लाइट का लुकझुक होना तो चलता ही रहता है

अधिकारियो की दिखी लापरवाही

विभाग द्वारा कटौती का कोई निश्चित समय न होने के कारण विभाग अपनी मनमर्जी से कटौती मे जुटा हुआ है लाइट की बार बार कटौती कर्मचारियो की लापरवाही को दर्शाता है सुरेंद्र दांगी का कहना हैं कि जब बिल पर लिखे न. पर फोन लगाया जाता हैं तो य तो काल नही उठता अगर उठ भी जाए तो संतोषजनक जवाव नही मिलता।

विधुत विभाग मे कई अनीयमिताएँ हमे देखने को मिल रही है मनचाही कटौती विधुत विभाग की लापरवाही को दर्शाता है कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही लोग विधुत संकट से जूझ रहे है अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे
राम सडैया
भाजपा विधायक प्रतिनिधि

कोलारस में आज विद्युत मेंटिनेंस के कारण लाइट कटी थी। चूंकि बारिश के मौसम मे अक्सर फाल्ट हो जाते है जिसके चलते बिजली कट करके सुधार कार्य करना पड़ता है।
पी आर पराशर
एसई विधुत विभाग शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M