अमानक चना मिलने पर गोदाम मालिक पर FIR, हाईकोर्ट ने कलेक्टर-SP से मांगा जवाब | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। श्रीजी वेयर हाउस में अमानक चना पकड़े जाने पर सर्वेयर व सोसायटी प्रबंधक के साथ-साथ गोदाम मालिक पर भी FIR दर्ज है। प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर गोदाम मालिक ने हाईकोर्ट की शरण ली है। अब हाईकोर्ट ने कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

गर्मियों में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी के दौरान सोसायटियों और सर्वेयरों की मिलीभगत से अमानक चना खरीद लिया गया है। श्रीजी वेयर हाउस में भंडारण के लिए चना लाया गया था जहां 31 मई को कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने छापामार कर बड़ी मात्रा में अमानक चना पकड़ा था। उसके बाद मामले में कलेक्टर शिवपुरी ने 4 जून 2019 को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद बैंहटा सहकारी संस्था के प्रबंधक लक्ष्मण रावत, ओरिगो कंपनी के सर्वेयर सुनील शर्मा सहित गोदाम मालिक रोहित बिंदल को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में वेयर हाउस मालिक ने एफआईआर पर आपत्ति उठाते हुए हाईकोर्ट ग्वालियर की शरण ली है। इस पर कोर्ट ने कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियो से  31 जुलाई तक जवाब मांगा है। 
G-W2F7VGPV5M