उधारी के पैसे मांगने को लेकर सब्जीबाले को पीटा,मामला दर्ज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत टोंगरा रोड फतेहपुर पर एक युवक ने उधारी के रुपए वापस मांगने को लेकर सब्जी ठेला लगाने वाले की मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वीरू कुशवाह पुत्र अतरसिंह कुशवाह निवासी शारदा कॉलोनी ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है। उसने विष्णु रावत निवासी दुबे नर्सरी के पास लालमाटी से कुछ रुप्ए उधार लिए थे। 16 जून को शाम के समय जब वह अपने सब्जी के ठेले पर खड़ा था तभी विष्णु रावत आया और उधारी के रुपए वापस मांगने लगा। इस पर कहा कि अभी उसके पास रुपए नहीं है। इसी बात को लेकर वह गाली-गलौंज करने लगा। जब मना किया तो मारपीट कर दी। घटना के बाद वह थाने आया और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।