DR. ने WHATSAPP पर डाली POST,प्रभारी मंत्री बोले मेरा कोई लेना देना नहीं,होगी कार्यवाही

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी के एक वाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट डाली गई थी। यह पोस्ट किसी और ने नहीं अपितु जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक शासकीय डॉक्टर ने डाली। जिसमें उन्होने लिखा कि बंगला नंबर 38 पर किसी काम, आवेदन और शिकायत के लिए कोई भी उनसे संपर्क कर सकता है। उसके लिए उन्होंने उसमें टाईम भी डाला। जब बीते रोज प्रभारी मंत्री शिवपुरी जिले के दौरे पर थे तो मीडिया ने प्रभारी मंत्री से इस मामले में सबाल जड दिया। जिसपर प्रभारी मंत्री ने इस पूरे मामले से अनिभिज्ञता दिखाते हुए मामले में कलम चलाकर कार्यवाही की बात कही।

विदित हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व शिवपुरी के वाट्सएप ग्रुप साधना न्यूज शिवपुरी में डॉ सुनील तोमर के नंबर से एक पोस्ट डाली गई। जिसमे लिखा हुआ था अपील, सभी सम्मानीय साथियों से विनम्र आग्रह है कि मां मंत्री जी के 38 नंबर बंगले पर किसी भी प्रकार की शिकायत,काम,आवेदन की जानकारी अथवा किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संपर्क करें। 1 बजे के बाद आके दिए हुए कार्या को करने के लिए कार्यालय स्टाफ को समय दे ताकि आपका काम हम समय पर कर सकें आप सभी से इस सहयोग की उम्मीद करते है। धन्यवाद,निवेदक डॉक्टर सुनील सिंह तोमर शिवपुरी।

इस पोस्ट के बाद बबाल होना तय था। एक शासकीय डॉक्टर सरेआम अपने आप को मंत्री जी का पीए बताने का प्रयास कर रहा था। जिसपर बीते रोज शिवपुरी आए प्रभारी मंत्री से मीडिया ने सबाल जडा कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर सुनील सिंह तोमर आपके नाम पर शिवपुरी में पोस्ट डाल रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने मीडिया से कहा कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो मेरा उससे तो विल्कुल भी कोई लेना देना नहीं है। रही बात अगर ऐसा है तो मेरी उसके लिए कलम चलेगी।

यहां बता दे कि इस पोस्ट को डालकर डॉक्टर सुनील तोमर अपने साथियों के बीच प्रभारी मंत्री को लेकर अपना दबदबा दिखाने का प्रयास कर रहे थे। जिसे प्रभारी मंत्री ने सिरे से नकार दिया। अब देखना यह है कि प्रभारी मंत्री इसपर क्या एक्शन लेते है।