शिवपुरी। बीते रोज जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अस्पताल सहित जिले में निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में प्रभारी मंत्री को अव्यवस्थाओं का भंडार मिला। जिसे देखकर प्रभारी मंत्री खुद हैरान रह गए। जिला चिकित्सालय की कमीयों को शिवपुरी का मीडिया लगातार प्रकाशित करता रहा है। परंतु उसके बाबजूद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रैंगती। बीते रोज जब प्रभारी मंत्री अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। तब 44 डिग्री के तापमान में प्रसूताएं गर्मी में कराह रही थी।
जिसे देखकर प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में एसी लगवाने की बात कही। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आधे घण्टे में अस्पताल में प्रसूताओ के लिए कूलर लगवा दिए जाएगे। उसके बाद यहां एसी की व्यवस्था करेंगे। इन कूलरों का खर्चा 28 हजार रूपए उन्होंने अपनी जेब से देने की बात भी कही। जिसे सुनकर प्रसूताओं में हर्ष की लहर दौड गई कि मंत्रीजी कहकर गए है कि आधा घण्टे में कूलर लग जाएगे। आधा घण्टे और गर्मी झेलकर फिर उन्हें गर्मी से निजात मिल सकेगी।
परंतु जैसे ही प्रभारी मंत्री ने पीठ फैरी अस्पताल प्रबंधन प्रभारी मंत्री के आदेश को ही भूल गया। जो अव्यवस्थाएं पहले थी। वह जस की तस बनी हुई है। न तो अस्पताल में कूलर का इंतजाम हो पाया और न ही एसी का। अब इसे क्या समझे कि अस्पताल प्रबंधन प्रभारी मंत्री के आदेश को दरकिनार कर रहा है। या फिर मंत्री जी के फंड से रूपए उपलब्ध नहीं होने के चलते उक्त आदेश को दरकिनार किया गया है।
