ITI के पास जुआ खेल रहे थे जुआरी,10 जुआरी दबौचे | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के देहात थाना पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से नकदी व ताश की गड्डी बरामद की गई। मामले में पुलिस ने जुआ एक्अ के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई तिराहा होस्टल के पास कुछ लोग हार-जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां पुलिस ने जुआ खेल रहे राजा राठौर पुत्र नरेश राठौर निवासी गोपाल चक्की के पास लुधावली, बालकिशन पुत्र माखनलाल किरार निवासी गागौरा थाना सुरवाया, जयपाल पुत्र बचनलाल धाकड़ निवासी लुधावली, उत्तम पुत्र धर्मपाल गुर्जर निवासी लुधावली, पर्वत पुत्र खैरू धाकड़ निवासी धुआन थाना सुरवाया को गिरफ्तार किया।

तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 4120 नकद व ताश की गड्डी जब्त की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई पुलिस ने गौशाला ठाकुर बाबा मंदिर के पास की। यहां जुआ खेल रहे फूलसिंह पुत्र कैरूराम कुशवाह, जमील खान पुत्र इस्माइल खान, प्रदीप पुत्र रामवीर शाक्य, छोटू पुत्र हरीराम परिहार, अमरसिंह पुत्र रामचरण रावत निवासी गौशाला को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 4810 रुपए नकदी व ताश की गड्डी जब्त की गई।