अंतत: रिलीव हो ही गए सब इंजीनियर RD SHARMA, प्रभारी मंत्री के सामने मीडिया ने उठाया था मुद्दा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भ्रष्टाचार का गढ कहे जाने बाली शिवपुरी नगर पालिका से अधिकारीयों का हटने का मोह हट नहीं रहा है। उसका सबसे बडा कारण है नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार। इसी के चलते शिवपुरी नगर पालिका की हालात यह है कि यहां पदस्थ अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपना ट्रांसफर होने के बादजूद भी जाना नहीं चाहते। इसका जीता जागता उदाहरण बीते रोज देखने को मिला। बीते कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका में पदस्थ सब इंजीनियर आरडी शर्मा को नगरीय प्रशासन ने शिवपुरी नगर पालिका से कोलारस नगर पंचायत में भेज दिया था। इसके साथ ही कोलारस नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर सुनील पाण्डेय को शिवपुरी भेजा गया था। परंतु अपनी पाबर के चलते शिवपुरी में पदस्थ सब इंजीनियर का कुर्सी का मोह छूटने का नाम हीं नहीं ले रहा था। 

इस मामले को मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। परंतु जग हसाई के बाबजूद भी आरडी शर्मा कुर्सी छोडने को तैयार नहीं थे। बीते रोज फिर शिवपुरी की मीडिया ने उक्त मामले को प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के सामने सब इंजीनियर का रिलीव ना होने का मुद्दा उठाया तो नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सीएमओ ने आनन फानन में आर.डी.शर्मा को रिलीव कर दिया, जब उनके रिलीव होने की ख़बर नगर पालिका कर्मचारियों को मिली तो उनमें एक खुशी की लहर देखी गई,बताया यह जा रहा था कि उनका व्यवहार ठीक नहीं था,वही उनके साथ साठगांठ का करने वाले ठेकेदारों को रिलीव होने पर मायूसी हुई।