रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ रेडिऐंट में सीनियर छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रेडिऐन्ट ग्रुप की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययन पूर्ण करने वाले छात्रों का विदाई समारोह उत्साहपूर्वक किया गया इस अवसर पर आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगरंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।

श्रृष्टि गोस्वामी द्वारा सरस्वती बंदना की सुन्दर प्रस्तुति के साथ आरम्भ समारोह में निखिल सिंघल, दिव्यांस दुबे, खुशबू गर्ग, तैयबा कुर्रेशी, उमाराजा बुंदेला, सलोनी झा, सन्तुष्टी दुबे, अनिल प्रजापति ने गीत संगीत, नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

संचालक शाहिद खान ने छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए जीवन में सफल होने के टिप्स दिए। प्राचार्य डा. खुशी खान ने वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम को कोड करते हुए सतत रूप से लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करते रहने की बात कही।

अखलाक खान ने छात्रों को सरकारी सेवा एवं स्वरोजगार हासिल करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन के साथ छात्र-छात्रों को शुभकामनायें दी।

अंत में रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान, डा.खुशी खान , अखलाक खान एवं रेडिऐन्ट ग्रुप  की संस्थाओं के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन रितिका भसीन एवं विनीत शर्मा द्वारा किया गया। सामूहिक स्नेह भोज के साथ समारोह का समापन हुआ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक पूनम गुप्ता, कृष्णमुरारी शर्मा, सुरेश श्रीवास्तव, वेदप्रकाश यादव, महेन्द्र शर्मा, बलराम शर्मा, मनीष जैन, गौरव अग्रवाल, अशरफ सिद्वीकी बृजेश जैन, रोहित शर्मा, योगेन्द्र कुशवाह की भूमिका सराहनीय रही।

इन्हे मिला मिस्टर एवं मिस रेडिऐन्ट का खिताब
वर्ष भर संस्था में संचालित गतिविधियों के आधार पर  रेडिऐन्ट आई.टी.आई के छात्र गौरव कुशवाह को मिस्टर रेडिऐन्ट एवं छात्रा उमा राजा बुंदेला को मिस रेडिऐन्ट का खिताब मिला वही रेडिऐन्ट इंस्टीट्यूट के छात्र शहदेव यादव को मिस्टर रेडिऐन्ट और छात्र दीपशिखा महादुले को मिस  रेडिऐन्ट का खिताब मिला। 
G-W2F7VGPV5M