शिवपुरी। सतनवाड़ा के कांकर के सहराना में कल दोपहर एक शादी समारोह में शराब के नशे में धुत्त होकर डांस कर रहे युवक को रोकना आयोजनकर्ता को काफी महंगा पड़ गया। आरोपियों ने डांस न करने देना अपमान समझा और उन्होंने आयोजनकर्ता के साथ मारपीट कर दी। जिससे पूरे कार्यक्रम में खलल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो शराबी युवकों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लाखन पुत्र तेरसिंह आदिवासी के यहां शादी समारोह को लेकर कार्यक्रम चल रहे थे। जिसमें दो आरोपी राजेश आदिवासी, जीतू आदिवासी निवासीगण ग्राम धमकन शामिल होने आए थे जो शराब के नशे में धुत्त थे और नशे के चलते वह कार्यक्रम में डांस करने लगे जिससे अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
इसी बात को लेकर लाखन ने आरोपियों को डांस करने से रोक दिया। जिससे दोनों काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने लाखन के साथ गाली गलौच कर दी। जिस पर लाखन ने उन्हें गालियां देने से रोका तो दोनों ने उसके साथ लात घूसों से मारपीट कर दी जिससे विवाह समारोह में खलल पड़ गया।