शिवपुरी। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों 1 लाख 21 हजार मतों से पराजित होने वाले चर्चित भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने श्री सिंधिया पर जबानी हमला बोला है। ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पवैया ने कहा कि सिंधिया गुना में भाजपा के चक्रव्यूह में फंस गए हैं।
हमने उन्हें उन्हीं की राजनैतिक फैक्ट्री में तैयार मिसाइल केपी यादव को उनके सामने मैदान में उतारकर फंसाया है। हालांकि श्री पवैया गुना संसदीय क्षेत्र में अभी तक एक दिन भी नहीं आए। यहां तक कि पांच साल पहले पराजित होने के बाद उन्होंने गुना शिवपुरी की तरफ कभी रूख नहीं किया।
श्री पवैया का कहना है कि सिंधिया को जीत के लिए पूरा जोर लगाना पड़ रहा है। ग्वालियर के 85 प्रतिशत कांग्रेसी गुना शिवपुरी और अशोकनगर में डटे हैं। ऐसे में ग्वालियर में महज 15 फीसदी कार्यकर्ता बचे हैं। पूरे देश में मोदी के नाम और काम की लहर चल रही है जिसका लाभ भाजपा को मिलेगा और गुना में इस बार सिंधिया की पराजय के साथ ही भाजपा की जीत का परचम फहरेगा।