पोहरी। परसों हिसाब किताब की तारीख है यदि आप के खाते में दो लाख रूपए नहीं आए है तो आप कमल का बटन दबाना और आ गए हो तो पंजे का बटन दबाना यहां ना कमलनाथ के कहने की जरूरत है और ना ही नरोत्तम मिश्रा के कहने की जरूरत है यह उक्त बात डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक नारायण शेजवलकर के समर्थन में पोहरी विधानसभा के छर्च मैं आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
डॉ श्री मिश्रा ने कहा कॉंग्रेस ने कहा था हम नौजवानों को हम 4000 देंगे आप इतनी बड़ी संख्या में मौजूद है यदि 4000 आपके खाते में आ गए हो तो आप पंजा का बटन दबाना और यदि नहीं आए हो तो कमल का बटन दबाना, आप आतंकवाद का विरोध करते हैं तो कमल का बटन दबाना और आतंकवाद का समर्थन करते हैं तो पंजे का बटन दबाना, आप हिंदुस्तान का समर्थन करते हैं तो कमल का बटन दबाना और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं तो पंजे का बटन दबाना, आप मोदी जी का समर्थन करते हैं तो कमल का बटन दबाना और आप राहुल का समर्थन करते हो तो पंजे का बटन दबाना, यह छोटी सी बात पर एक पूरा चुनाव है आप चाहते हैं क्या है भारत का प्रधानमंत्री कौन बने इसके ऊपर यह पूरा मतदान है यह चुनाव देश का है ।
भारत की सीमा का है भारत की सुरक्षा का भारत के सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करने आया हूं डॉ मिश्रा ने कहा आपने 15 साल की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार देखी है हमने इस इलाके में डाकुओं को का डाकुओं का आतंक समाप्त कर दिया था एक भी डाकू नहीं रहने दिया था ना ही एक का भी सिर उठाने दिया था पर कांग्रेस की सरकार आते ही डाकू फिर से सिर उठाने लगे हैं कांग्रेस की सरकार आए मात्र 5 महीने हुए हैं और अपराध बढ़ रहे हैं।
डॉ श्री मिश्रा ने कहा जब से कांग्रेस मध्य प्रदेश में आई है प्रदेश का बहुत बुरा हाल है कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर लाठीचार्ज करवाएं फिर किसानों से लाल पीले हरे फार्म भरवाए अब गांव की किसान गेहूं बेचने को परेशान हो रहा है। गेहूं की सब्सिडी बंद कर दी बोनस बंद कर दिया है। ड़ॉ मिश्रा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के आने से विश्व मे भारत का नाम और इज्जत से लिया जाएगा ।
इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग करे और मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं ।इस अवसर पर पृथ्वीराज जादौन,विवेक पालीवाल,हरनारायण कुशवाह,रामबाबु मंगल,अजीत जैन,शैलेन्द्र शर्मा,कुलदीप शर्मा सहित सेकड़ो कार्य