शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सभी का आभार व्यक्त | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 12 मई को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों एवं राजनैतिक दलों, मीडिया कर्मियों तथा अभ्यर्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अधिकारियों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 12 मई 2019 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मतगणना कार्य का अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 16 मई को

लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, अतिरिक्त गणना सहायकों का प्रथम प्रशिक्षण 16 मई 2019 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे एवं दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक दो पालियों में शा.उमावि क्रमांक-02 शिवपुरी में प्रदाय किया जाएगा। 
प्रशिक्षण दिए जाने हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स में सहा.प्राध्यापक एम.एस.हिडोलिया, प्राध्यापक  पवन कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य विनय बहरे, सहा.प्राध्यापक बी.के.जैन, सहा.प्राध्यापक प्रो.गुलाब सिंह, प्रो.महेन्द्र कुमार, प्रो.राकेश शाक्य, प्रो.अरविंद शर्मा, प्राचार्य मनोज कुमार निगम, सहा.प्राध्यापक प्रो.मनोज जैन, श्री एस.एस.मौर्य, डाॅ.पुनीत कुमार, प्रो.बी.एस.जयन्त, प्रो.प्रमोद चिडार शामिल है।

11 लाख 71 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 में 12 मई 2019 को कुल 11 लाख 71 हजार 230 मतदाताओं ने अपने मतदाताओं का उपयोग किया। जिसमें 6 लाख 57 हजार 309 पुरूष एवं 5 लाख 14 हजार 380 महिला मतदाता शामिल है।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 शिवपुरी में कुल 1 लाख 54 हजार 930 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 85 हजार 343 पुरूष एवं 69 हजार 587 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 26 पिछोर में कुल 1 लाख 64 हजार 884 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 

जिसमें 92 हजार 783 पुरूष एवं 72 हजार 101 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 27 कोलारस में कुल 1 लाख 57 हजार 376 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 89 हजार 765 पुरूष एवं 57 हजार 611 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 68.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28 बमौरी में कुल 1 लाख 49 हजार 787 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 82 हजार 492 पुरूष एवं 67 हजार 398 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 74.35 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29 गुना में कुल 1 लाख 47 हजार 165 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 80 हजार 473 पुरूष एवं 66 हजार 699 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। 

इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 32 अशोकनगर में कुल 1 लाख 38 हजार 765 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 78 हजार 890 पुरूष एवं 60 हजार 14 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 चंदेरी में कुल 1 लाख 25 हजार 628 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

जिसमें 71 हजार 38 पुरूष एवं 54 हजार 678 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 71.20 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34 मुंगावली में कुल 1 लाख 32 हजार 695 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 76 हजार 525 पुरूष एवं 56 हजार 292 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 70.32 प्रतिशत मतदान हुआ।
G-W2F7VGPV5M