सिद्धू की सभा में सुरक्षा में बड़ी चूक, ब्लैक कमांडो का मोबाइल चुरा ले गए चोर | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शहर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित पंजाब सरकार के मंत्री और जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में आज सुरक्षा में बडी चूक देखने को मिली। आज इस सभा में चोरों ने नबजोत सिंह सिद्धू के ब्लैक कमांडों को ही निशाना बनाते हुए उसका मोबाईल पार कर दिया। उक्त सुरक्षा गार्ड का नाम मनीष सिंह बताया जा रहा है। जो कि पंजाब पुलिस का कर्मचारी होने के साथ साथ जेड प्लस सुरक्षा में ब्लैक कमांडो है। 

बताया जा रहा है कि मैच खत्म होने के सिद्धू मंच से सभा को संभोधित करने आए थे। तभी भाग दोड में अचानक किसी चोर ने सुरक्षागार्ड को ही निशाना बनाते हुए मोबाईल पार कर दिया। अब सुरक्षा में इतनी बडी चूक होने के बाद माईक से बकायदा एनाउंमेंट भी किया गया। परंतु मोबाईल का कोेई पता नहीं लग सका।