शिवपुरी। इस बार का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है इस बार के चुनाव में आप सिर्फ अपने सांसद का चुनाव नहीं कर रहे बल्कि आप अपना मत डालने का बटन तब आएंगे तो आप अपने देश के भविष्य को भी सुनेंगे देश में धर्म का रास्ता किया अधर्म का रास्ता में से किसी एक को चयन करने वाला चुनाव है धर्म का रास्ता में है कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साकार करें जबकि या धर्म का रास्ता है जो किसी एक परिवार का विकास बाकी सभी समाजों का विनाश व राष्ट्रीय अपमान करें हमें विचार करना होगा कि देश सम्मान के रास्ते पर विकास के रास्ते पर आगे जाए तो हमें पिछले 5 वर्षों का श्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यकाल ध्यान रखना है।
यदि नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती तो क्या गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास के पक्के मकान बन पाते तो क्या उस जिला के गैस चूल्हा और सिलेंडर पहुंच पाता माता बहनों के सम्मान के लिए 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण हुआ होता किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त आम मिल सके उसके लिए किसानों के सम्मान की चिंता पहली बार मोदी जी ने की है किसान सम्मान निधि की घोषणा मोदी जी ने की जो देश में 5 एकड़ से कम किसानों को ?6000 सालाना उनके खाते में पहुंचे हैं देश के कई राज्यों में है राशि पहुंचना भी शुरू हो गई है।
लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों के खाते में राशि नहीं पहुंची इसलिए नहीं पहुंची भाइयों क्योंकि विधानसभा में यहां कांग्रेसी सरकार बन गई और काग्रेस ने सोचा यदि यह राशि किसान के खाते में पहुंच गई तो वे दोनों हाथों से भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देगा नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दे गया इसलिए उन्होंने किसानों की सूची ही नहीं पहुंचाई मैं इस मंच के माध्यम से पूछना चाहता हूं ज्योतिरादित्य जी आप बहुत बड़े नेता हैं अगर राजनीति करना है तो हमारे साथ करो प्रदेश के किसानों के साथ राजनीति मत करो।
भगवा को आतंकवाद से जोडऩे पर कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए
सिंधिया जी आपसे प्रदेश व पिछोर की जनता पूछना चाहती है कि आप के नेता ने भगवा को आतंकवाद के साथ जोड़ा था आपने कहा था कि यह देश को खतरा है भगवा आतंकवाद से। सिंधिया जी यह पिछोर की जनता आपसे पूछती है कि भगवा आतंकवादी कैसे हो गया भगवा कभी आतंकवादी नहीं होता भगवा तो त्याग तपस्या पराक्रम और प्यार का प्रतीक होता है आतंकवाद का प्रतीक नहीं होता यदि भगवा आतंकवादी है तो सिंधिया जी आपको भी भगवा की चौखट पर जाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है कांग्रेस के नेताओं में थोड़ी सी शर्म हो तो कांग्रेस को प्रदेश व पिछोर की जनता से माफी मांगना चाहिए।
अब सफेद झंडा पाकिस्तान दिखाता है
आज देश बदल रहा है आज हमारा देश पड़ोसियों की मार खाने के बाद रोने वाला देश नहीं है बल्कि जरूरत पड़े तो दुश्मन के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने वाला देश है हमें गर्व होता है हमारे जवानों पर उनके पराक्रम पर पुलबामा की घटना में 40 जवान आतंकवादियों के हाथों मारे गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम ने हमारी सेना को खुली छूट दी है तो उस खुली छूट का मतलब जब समझ आया जब हमारी सेना के जवानों की तेरहवीं भी नहीं हुई थी और हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के अड्डों को तबाह कर पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारत की ओर आंख उठाकर देखा तो तुम्हारा नामोनिशान दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे यह सामर्थ आज भारत देश की है ।
अब देश बदल चुका है हमारी सीमाएं वही हैं हथियार गोला बारूद भी वही है लेकिन पाकिस्तान से गोली चलती थी तो बदले में हमारी सेना सफेद झंडा दिखाना पड़ता था क्योंकि सेना के जवानों को बदले में गोली चलाने के निर्देश नहीं होते थे आज देश बदल रहा है आज हमारा देश पड़ोसियों की मां खाने के बाद होने वाला देश नहीं है बल्कि जरूरत पड़े तो दुश्मन के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने वाला देश हमें गर्व होता है हमारे जवानों पर उनके पराक्रम पर उन मामा की घटना में 40 माह आतंकवादियों हमारे गाय देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने हमारी सेना को खुली झूठी है तो उस खुली छूट पर का मतलब अब समझ आया जब हमारी सेना के जवानों तेरी भी नहीं हुई थी और हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकवादियों कट्टों को तबाह कुआं पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारतीय और उठाकर देख ना देखा तो तुम्हारा नामोनिशान दुनिया के नक्शे से बता देंगे
यह सामर्थ आज भारत देसी है अब देश बदल चुका है हमारी सीमा वही हैं हथियार और गोला-बारूद वही है लेकिन फर्क है पहले पाकिस्तान की तरफ से एक गोली चलती थी तो बदले में हमारी सेनाओं को सफेद झंडा दिखाना पड़ता था क्योंकि सेना के जवानों को बदले में गोली चलाने के निर्देश नहीं होते थे कहीं ऐसा नहीं हो कि पाकिस्तान की तरफ गोली चले तो देश का ही एक विशेष वर्ग नाराज ना हो जाए हमारे सैनिक छाती पर गोली खाकर भी गोली नहीं चला पाते थे आज समय बदल गया है आज पाकिस्तान की तरफ से एक गोली चलती है तो बदले में गोलियों की बौछार होती है सफेद झंडा पाकिस्तान की सेना दिखाती है।
झूठे वादों पर कांग्रेसी सरकार ज्यादा नहीं टिकेगी
4 महीने पहले ही कांग्रेस ने झूठे वादों को लेकर जनता के बीच आए और राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेसी की सरकार बनेगी तो हम दो लाख तक का कर्जा 10 दिन में माफ करेंगे लेकिन आज तक कर्जा माफ नहीं हुआ युवाओं को 4000 रोजगार भत्ता देने का वायदा किया लेकिन अब तक एक युवा को रोजगार भत्ता नहीं मिला जबकि युवाओं को ड़ोर चराने बैंड बजाने की ट्रेनिंग देकर बेरोजगारों का अपमान कर रही है किसानों को सिंचाई की बिजली नहीं है और तो और बिजली की कटौती भी चालू हो गई है अब मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की सीमा पार कर दी है मुख्यमंत्री के सहयोगी के यहां 300 करोड़ रूपए नकदी बरामद हो रहे हैं यह कांग्रेसी सरकार का झूठा महल लोकसभा चुनाव के बाद अपने आप ही भरभरा कर गिर जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी सरकार जब से आई है तब से पिछोर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं यह कांग्रेस की नाकामी है कि वह बदले की भावना से काम कर रही है विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि इस चुनाव में सांसद गली गली की खाक छान रहे हैं यदि उन्होंने 5 साल विकास किया होता तो उन्हें इस तरह घर घर गली गली नहीं घूमना पड़ता उन्होंने तो सिर्फ झूठे विकास के मसीहा बनकर वाह वाही लूटने का काम किया है।