शिवपुरी। मनुष्य का यह पहला दायित्व है कि वह अपने जीवन में मानवसेवा कार्य जरूर करें और ऐसे में रक्तदान से बड़ी सेवा क्या हो सकती है जिसमें दिए जाने वाले रक्त से हम किसी अन्य व्यक्ति का जीवन बचा सकते है, जाति-धर्म से कहीं ऊपर हमारा रक्तदान कर अपना मानव धर्म निभाते है इसलिए यह पुण्य कार्य अवश्य करें, इन रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान करना भारतीय रेडक्रास सोसायटी का अनुकरणीय कार्य है निश्चित रूप से इस कार्य से प्रभावित होकर अन्य लोग भी आऐंगें और रक्तदान में बढ़-चढक़र भाग लेंगें।
उक्त उद्गार प्रकट किए आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी राजकिशोर शाह ने जो स्थानीय कल्याणी धर्मशाला परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के दिवस पर आयोजित रक्तदान सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.गोविन्द सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि आलोक एम.इन्दौरिया, रेडक्रास चेयरमैन दीवान अरविन्द लाल, रेडक्रास सचिव डॉ.सी.पी.गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेश बंसल, आईटीबीपी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.विनोद कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम सर हेनरी ड्यूनांट के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण रेडक्रास संस्था के रामशरण अग्रवाल द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए प्रांतीय प्रतिनिधि आलोक एम.इन्दौरिया ने रेडक्रास सोसायटी को साधुवाद देते हुए कहा कि आज समाज को दो चीजों की प्रमुख आवश्यकता है एक समयदान और दूसरा रक्तदान, यदि परिवार और समाज को खुश रखना है तो अपने काम व्यावसाय के अलावा समयदान जरूर करें जो कि ज्यादातर हम नहीं करते और यदि समाज का ध्यान रखना है तो रक्तदान अवश्य करें ताकि इसे लेकर जो कुरीतियां और भ्रांतियां फैली है उन्हें दूर किया जा सके, शिवपुरी में रक्तदान के क्षेत्र में जो काम चल रहा है वह सारे देश में शिवपुरी में सबसे अलग हटकर है।
इसके स्वेच्छा से रक्तदान के लिए जो व्यवस्थाऐं है ऐसी व्यवस्थाऐं देश में अन्य जगह देखने में कम ही आता है। कार्यक्रम का सफल संचालन एस.के.एस.चौहान ने जबकि आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सुरेश बंसल द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्यों में नंदकिशोर ढींगरा, यशवंत जैन, डा.दिनेश जैन, शरद जावड़ेकर, मिलापचंद विरमानी, प्रदीप जैन, डॉ.आर.पी. सिसौदिया, अरविन्द जैन आदि सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध जन एवं पत्रकार बन्धु मौजूद थे।