10 हजार का इनामी छोटू सिकरवार दबोचा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में आचार संहिता के मद्येनजर वारंटीओं एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है उक्त पुलिस टीम द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा सजायाब एवं प्रकरण क्रमांक 25/15 धारा 294,323,506 भादवि में फरार 10000 रू के इनामी वारण्टी छोटू उर्फ बीरेंद्र पुत्र दान सिंह सिकरवार उम्र 25 साल निवासी बमेरा थाना रक्शा  जिला झांसी उत्तर प्रदेश को उसके गांव बमेरा से गिरफ्तार कर मााननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि. अरविंद चैहान, उनि.संजीव पवार, उनि. राजेन्द्र शर्मा,आर रघवीर पाल, नरेश यादव, राहुल एवं नरेश दुब की सराहनीय भूमिका रही।