आबकारी पुलिस की बड़ी सफलता:शराब के जखीरे के साथ आरोपी दबौचे | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला आबकारी विभाग शिवपुरी बीते रोज जिलाधीश अनुग्रहा पी. के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत दिनांक 09/05/2019 जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महेश गौड़ के नेतृत्व में पिछोर वृत्त प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर, शिवपुरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी, करैरा वृत्त प्रभारी अशोक शर्मा  की टीम गठित कर वृत्त पिछोर हेतु सयुंक्त दबिश के लिए रवाना किया। 

पिछोर वृत्त प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर द्वारा सयुंक्त  दबिश टीम के सहयोग से पिछोर क्षेत्र स्थित ग्राम मुहारीकलां, सिलपुरा, नया चौराहा मे संदेही स्थलों की घेराबंदी कर अचानक दबिश दी। दबिश के दौरान  कुल 04 आपराधिक प्रकरण कायम किये गए। सयुंक्त दबिश के दौरान कायम किये गए 04 प्रकरणों में  कुल हाथ भट्टी मदिरा मात्रा लगभग 400 लीटर, मदिरा बनाने हेतु तैयार गुड़ लाहन मात्रा लगभग 4000 लीटर, 2 लोहे की बड़ी मशीने, 24 प्लॉस्टिक के ड्रम, 02 लोहे के ड्रम सयुंक्त दबिश के दौरान जप्त की गई मदिरा व अन्य सामग्री की अनुमानित कुल कीमत  लगभग 2,88,500 रुपए आँकी गयी है। 

सयुंक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक यदुवीर जादौन, रमेश दांगी, अखयराज, मोहनलाल, आबकारी आरक्षक भूपसिंह, जगदीश, सतीश जयंत, ने  उपस्थित रहकर सक्रिय योगदान दिया।
G-W2F7VGPV5M