शिवपुरी। आज शहर के स्थानीय माधवराव सिंधिया स्टेडियम पर आयोजित सिद्धू और सिंधिया इलेवन के बीच का मैच महज औपचारिकता तक सिमट कर रह गया। इस मैच के बहाने सिंधिया की टीम ने पब्लिक को बुलाकर सिद्धू के भाषण सुनवाए। इस मैच की शुरूआत में सिद्धू ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिधिया इलेवन ने निर्धारित पांच आवर के इस मैच को समय के अभाव में महज 2 ओवर का कर दिया।
निर्धारित 2 आवर में सिंधिया की टीम ने 25 रन बनाए। उसके बाद बैटिंग करने उतरे सिद्धू पहली ही बॉल पर क्लीन बॉल्ड हो गए। उसके बाद मैच दो आवर तक खेला तो गया परंतु उसका नतीजा क्लीयर नहीं किया गया। मैच के बाद तत्काल एक चलित स्टैज को मैदान में बुलाया गया। जहां चलित स्टैज पर खडे होकर पंजाव सरकार के मंत्री और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नबजोत सिंह सिद्धू ने जमकर मोदी सरकार को आडे हाथों लिया।
मोदी सरकार को चोकीदार चोर करते हुए कहा कि इस चोकीदार ने देश को खोखला कर दिया है। देश में तीन मोदी है। एक तो नीरव मौदी,दूसरा ललित मोदी और तीसरा नरेन्द्र मोदी। नरेन्द्र मोदी जो जीएसटी लगाकर दुकानदार से बिल मांगने की बात करता है। जब हमने राफेल का बिल मांगा तो देने से इंकार करता है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंच से मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि अगर पब्लिक ने इस बार महाराज को पांच लाख मतों से जिताया तो मै खुद राहुल गांधी को आपके अभिनंदन के लिए शिवपुरी लेकर आउगां। इस सभा के दौरान सांसद सिंधिया के साथ उनकी पत्नि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ उनकी बेटी, प्रधुम्मन सिंह तोमर सहित सभी कांग्रेसी उपस्थिति रहे।