आखिरकार जीत गए केपी यादव, यह रहे आधिकारिक आंकड़े, दिया प्रमाणपत्र | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 में 12 मई 2019 को डाले गए मतों की गणना आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर प्रातः 08 बजे से शुरू होकर 23 चरणों में मतगणना का कार्य पूर्ण हुआ।

कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना श्रीमती अनुग्रहा पी ने 23 चक्रो में सम्पन्न हुई मतगणना उपरांत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह डॉ. के.पी.यादव को निर्वाचित घोषित किया गया। के.पी.यादव को कुल 6 लाख 14 हजार 049 मत, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्धंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 4 लाख 88 हजार 500 मत प्राप्त हुए है।

इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह डॉ. के.पी.यादव ने 1 लाख 25 हजार 549 मतों की बढ़त लेकर विजय प्राप्त की। इस मौके पर मतगणना के लिए मतगणना प्रेक्षक के रूप में सनोज कुमार झा और जिले की पिछोर एवं कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए मतगणना प्रेक्षक श्री प्रभात चंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया सहित सहायक रिटर्निंग आफिसर आदि उपस्थित रहे। 
G-W2F7VGPV5M