बामोरी में 21 में से 6 रांउड ही जीत सके सिंधिया, 10 वोटो से हार गए | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा में आने वाले अशोकनगर जिले की बामोरी विधानसभा ने भी महाराजा का साथ नही दिया। चुनाव आयोग के आंकडेा पर गौर कर सके तो यहां सम्पन्न हुई 21 राउंड की मतगणना में सिंधिया मात्र 6 राउंड ही जीत सके।

आकडो के अनुसार यहां भाजपा प्रत्याशी केपी यादव को 75230 वोट मिले तो वही कांग्रेस प्रत्याशी सिंधिया को 64505 वोटो से ही संतोष करना पडा। इस विधान सभा सीट से 10725 वोटो से भाजपा प्रत्याशी को बढत मिली है।