मेडिकल कॉलेज को MCI से मिली मंजूरी,इस सत्र में होंगे एडमीशन: सिंधिया | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बॉम्बे कोठी पर पत्रकार बुलाकर अवगत कराया कि जिस मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कागज का टुकड़ा बताकर निरस्त कर रहे थे। अब उसी मेडिकल कॉलेज का न केवल निर्माण हो गया है बल्कि मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। 

प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज ऑफ कौंसिल की शर्तों की पूर्ति कर दी है और इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। पत्रकारवार्ता में श्री सिंधिया ने अपने विकास कार्यों को भी गिनाया और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमले किए। 

पत्रकारवार्ता में श्री सिंधिया ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को अपनी और तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार की एक बड़ी उपलब्घि बताया। श्री सिंधिया ने बताया कि 225 करोड़ रूपए का शिवपुरी मेडिकल कॉलेज अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया। मैं मोदी जी और शिवराज जी को निमंत्रण देना चाहता हूं कि वह आकर देखें कि कैसे कागज के टुकड़े पर मेडिकल कॉलेज बनते हैं। मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं प्रारंभ करने हेतु एमसीआई ने स्वीकृति दे दी है। 

एमसीआई ने 2 मई को प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर 4 अंडरटेकिंग मांगी थी। एक तो मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना हो, विद्यार्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया हो, इसके संचालन हेतु बजट में प्रावधान हो और 15 प्रतिशत प्रवेश में आरक्षण हो और इन शर्तों की पूर्ति प्रदेश सरकार ने कर दी है और तथा 8 मई को इसका पत्र एमसीआई को भी प्रदेश सरकार ने लिख दिया है। श्री सिंधिया ने एमसीआई की चि_ी और प्रदेश सरकार का पत्र भी मीडिया को दिखाया।

श्री सिंधिया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रवेश के लिए जो आखिरी कदम था वह उठा लिया गया है। सारे इंस्पेक्शन ऑब्जरबेशन अंडरटेंकिंग सब पूर्ण हो गए हैं सिर्फ 10-5 दिन में एमसीआई का स्वीकृति पत्र आ जाएगा और मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से शुरू हो जाएगा।