ब्राहृमण समाज 9 जून को करेगा प्रतिभाओं को सम्मानित, 10 जून ​को आयोजित होगा भव्य विवाह सम्मेलन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सर्व ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 वीं बार शिवपुरी में संपन्न होने जा रहा है प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा एवं प्रदेश संयोजक रामजी व्यास ने बताया कि शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में  ब्राह्मण समाज का विवाह सम्मेलन 10 जून को भव्यता के साथ होने जा रहा हैं। श्री पिपलौदा ने बताया कि इस सम्मेलन में विवाह समिति द्वारा दुल्हा, दुल्हन को उम्र के दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे। 

नगर पालिका या पंचायत से समग्र आईडी, बधू का राष्ट्रीय कृत बैंक का बैंक खाता, वोटर आईडी एवं आधार कार्ड सहित राशन कार्ड की छाया प्रति देना अनिवार्य होगी। समिति उपहार स्वरूप भेंट की जाने वाली सामिग्री में फ्रिज, रंगीन टीव्ही, अलमारी, बैड, गद्दा, रजाई, तकिया, कूलर, रसोई के संपूर्ण वर्तन दुल्हन के लिए चांदी के पायल, सोने का कांटा, बिछुड़ी, दूल्हा दुल्हन के कपड़े, सूटकेश, घड़ी, प्रेस, सिंघारदानी, कुर्सियां सहित कई उपहार भेंट किए जायेंगे।

सम्मेलन के पुरूषोत्तमकांत एवं पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष बीएम शर्मा एवं महेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में वर पक्ष की उम्र 21 वर्ष से तथा वधु पक्ष की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। नाबालिग वर वधु सम्मेलन समिति से संपर्क न करें और इस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा 15 मई से पंजीयन प्रारंभ कर दिए जायेंगे तथा सम्मेलन के घनश्याम शर्मा तथा अरविन्द सड़ैया ने बताया 9 जून को होने वाले सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। 

जिसमें हमारे समाज के वर्ष 2019 में कक्षा 10 एवं 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा समाज के उच्च पदों पर चयनित प्रतिभाओं का भी सम्मान ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाएगा तथा समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। समिति ने निर्णय लिया है। 2 जून तक पंजीयन किए जायेंगे। इसके बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

सफल बनाने की अपील करने वालों में पं. राजेन्द्र दुबे, आरडी शर्मा, डॉ. एएल शर्मा, प्रमोद भार्गव, अरूण भार्गव, सोनू बिरथरे, नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी दिलीप मुदगल, भगवत शर्मा, कैलाश दुबे, भानू दुबे, डॉ. सुखदेव गौतम, विपिन शुक्ला, पं. विजय शर्मा, उमेश भारद्वाज, पं. अशोक शर्मा कूडा जागीर, पंकज भार्गव, राजकुमार सड़ैया, महावीर मुदगल, श्रीमती सावित्री भटेले, श्रीमती शशि शर्मा, ललित मुदगल,सतेन्द्र उपाध्याय,केबी शर्मा लालू,दिलीप त्रिवेदी, शिवकुमार शर्मा, अजय भार्गव, संजय भार्गव, बृजेश शर्मा बमरा, रामशंकर दुल्हारा, नीरज सड़ैया, रोहित मिश्रा, अजय शर्मा, रामलखन मुडौतिया, बृजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा पार्षद, महेन्द्र समाधिया, आकाश शर्मा, गजेन्द्र समाधिया, पुरूषोत्तम शर्मा ककरौआ, घनश्याम शर्मा, राकेश धोवनी, राजकुमार शर्मा, राजीव शर्मा, राजू शर्मा पिपरघार, विपिन पचौरी, सत्यम नायक, राजेन्द्र पिंकी, अनिल अवस्थी, संतोष शर्मा आदि  शामिल हैं। 
G-W2F7VGPV5M