कल शाम 6 ​बजे थम जाएगा चुनाब प्रचार,बाहरी लोगों को छोडना होगा निर्वाचन क्षेत्र | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए जारी किये गये कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले में 12 मई को मतदान किया जायेगा। इससे पहले 10 मई की शाम 6 बजे से चुनावी शोरगुल थम जायेगा। इसके साथ ही आम सभाओं, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार आदि गतिविधियाँ पूर्णतः प्रतिबंधित हो जायेंगी। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने बाहर से आये विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को 10 मई को शाम 6 बजे के बाद जिले की सीमा से बाहर चले जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। संबंधित अधिकारी व पुलिस प्रतिबंधित समय में होटल, लॉज, अतिथि गृहों, सामुदायिक भवन व धर्मशाला आदि पर नजर रखेंगे कि वहाँ कौन-कौन से व्यक्ति ठहरे हुये हैं। 

जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जाँच की जायेगी। 10 मई को शाम 6 बजे के बाद मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में चुनाव कार्यालय संचालित नहीं होगा और प्रचार करने अथवा भीड़ एकत्रित करने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
G-W2F7VGPV5M