जिले मे फिर छात्राओं ने मारी बाजी: टॉप टेन में 6 छात्राए और 4 छात्र शामिल | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इस बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। कक्षा 12वीं में जिले में 88.7 फीसदी छात्राएं सफल रहीं, वहीं 79.4 फीसदी छात्र सफलता अर्जित कर सके। 

जिले के कृष्णांशु जैन ने 96.6 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। वहीं दक्ष सूद ने 96 फीसदी अंक हासिल कर जीव विज्ञान संकाय में और जूही जैन 95.2 फीसदी अंक हासिल जिले में 552 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें 212 छात्र और 340 छात्राएं थीं।

जिले का परीक्षा परिणाम 83.7 फीसदी रहा। पिछले साल से 0.4 फीसदी ज्यादा रहा। 88.7 फीसदी छात्राएं और 79.4 फीसदी छात्र पास हुए। जिले के टॉप टेन में 6 छात्राएं एवं 4 छात्र हैं। इस बार सरकारी के बजाए निजी स्कूलों के छात्रों ने बाजी मारी है। 

रिजल्ट में मामूली सुधार की वजह बताई जा रही है कि सीबीएसई ने इस बार शिक्षकों को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया था। इससे फैकल्टी दक्ष हुई और रिजल्ट में सुधार हुआ। सभी संकायों में गणित संकाय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, जबकि कला संकाय का परिणाम उतना बेहतर नहीं रहा। 

जिले के टॉपर कृष्णांशु जैन 96.6% अंक, इंजीनियरिंग का लक्ष्य 
96% अंक पाने वाले दक्ष का डॉक्टर बनने का लक्ष्य 
जूही कॉमर्स टॉपर, 95.2% अंक हासिल किए, आईएएस बनने का सपना 

सीबीएसई बोर्ड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव कुमार गौतम ने बताया कि पिछले 5 सालों में छात्राओं ने ही हर बार बाजी मारी है। गत वर्ष जहां 88.3 फीसदी छात्राओं और 78.9 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी। वहीं इस बार 88.7 फीसदी छात्राएं और 79.4 फीसदी छात्र सफल हुए। इससे स्पष्ट है कि छात्राएं इस बार भी छात्रों से आगे रहीं हैं। 
G-W2F7VGPV5M