मोंटू तोमर की दुकान से चोरी कर रहा था अभिनदंन जैन, पकड़ा गया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद के सामने से आ रही है। जहां बीते रोज एक केन्टीन से चोरी करते हुए केंटीन संचालक ने एक युवक को दबौच लिया है। इस मामले की शिकायत पीडित दुकान के संचालक ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विववेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार बीते रोज पीडित दुकानदार प्रदीप तोमर उर्फ मोंटू ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी नगर पालिका के सामने तोमर केन्टीन के नाम से दुकान है। बीते रोज वह दुकान से पास में ही स्थिति शौचालय में शौच करने गया हुआ था। तभी आरोपी अभिनंदन जैन पुत्र पदम जैन उम्र 27 साल निवासी 32 गांधी कॉलोनी दुकान में घुस आया और गल्ले से रूपए चुराने लगा। 

तभी मोंटू तोमर अपने साथी मोनू तिवारी के साथ आए और उसे रंगे हाथों पकड लिया। रंगे हाथों पकडकर उक्त आरोपी को पुलिस थाना कोतवाली ले गए। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी अभिनंदन जैन को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 380,511 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।