शिवपुरी। अभी हाल ही में साहलग के बीच हुई बारिश ने शहर के मौसम को खुशनुमा कर दिया था। इसी बीच जैसे ही गर्मी ने अपना रूप दिखाया चारों और सिर्फ और सिर्फ गर्मी की मार दिखाई देने लगी। भरे साहलग मे दिन में बाजार सूनसान दिखाई दे रहे है। वही लोगों का घरों से निकलना दूबर हो गया है। तापमान में एक साथ हुए उतार चढाब ने महज 7 दिन में पारा 32 से बढकर 42 पर पहुंच गया है। दिन में तेज धूप के दौरान सड़कें सूनी हो रही हैं। बार-बार बदलते मौसम के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। तापमान में इजाफे के साथ अस्पतालों में मरीजाें की संख्या भी बढ़ रही है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 1200 को पार कर गई है। ऐसे में अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए पलंग कम पड़ने लगे हैं। हालात यह हैं कि एक पलंग पर चार-चार मरीजों को इलाज कराना पड़ रहा है।
कुछ दिन पहले तक जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 800 के नीचे थी। 22 अप्रैल को ओपीडी में 1218 मरीज इलाज कराने पहुंचे। 24 अप्रैल की शाम 5 बजे तक 1085 मरीज इलाज कराने पहुंचे। देर शाम तक मरीजों की लाइन लगी हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि अचानक गर्मी बढ़ने से उल्टी, घबराहट, पेट दर्द और बुखार के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं।
रात का तापमान भी 9 डिग्री उछाल के साथ 21 पर आया
जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में 1पलंग पर भर्ती चार मरीज भर्ती है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से पलंग पूरी तरह से भरे हुए हैं। पलंग नहीं मिलने की वजह से शहरी क्षेत्र में रहने वाले कुछ मरीज शाम को घर चले जाते हैं। अगले दिन परिजनों के साथ फिर से अस्पताल में इलाज कराने पहुंच जाते हैं।
सलाह: खाली पेट घर से न निकलें, पानी पीते रहें
तेज धूप की वजह से तापमान बढ़ा है। असावधानी बरतने पर लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। गर्मी को देखते हुए लोग दिन में खाली पेट घर से बाहर न निकलें। यदि दिन में प्यास लगती है तो पानी पीते रहें। तेज धूप में निकलना है तो चेहरे व सिर को ढककर ही बाहर जाएं। कूलर या एसी में रहने के तुरंत बाद धूप में न आएं। यदि गर्मी की वजह से उल्टी की शिकायत होती है तो ओआरएस का घोल पीएं। सादा भोजन खाएं।
डॉ. साकेत सक्सेना, मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल शिवपुरी
दस दिनों के अंदर तापमान में इस तरह आया उछाल
दिनांक दिन रात
15 अप्रैल 41 22
16 अप्रैल 32 15
17 अप्रैल 35 12
18 अप्रैल 30 13
19 अप्रैल 31 15
20 अप्रैल 33 16
21 अप्रैल 32 17
22 अप्रैल 31 16
23 अप्रैल 40 20
24 अप्रैल 42 21
(नोट: तापमान डिग्री सेल्सियस में।)
