कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम अटारा से आ रही है। जहां बीते रोज एक नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना तेंदुआ में की। जहां पुलिस ने पीडित के परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते अटारा निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी घर से गांव में ही एक सहेली के पास गई हुई थी। परंतु लौट कर बापिस नहीं पहुंची। जब परिजनों ने किशोरी को तलाशा तो पता चला कि वह सहेली के यहां पहुंची ही नही। जिसपर जब किशोरी की तलाशी ली तो पता चला कि उक्त किशोरी को गांव का ही अतुल कोरी बहलाफुसला कर भगा कर ले गया। जिसपर पुलिस ने पीडिता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
