पिछोर में एक कटहल के लिए खून-खराबा, 6 घायल | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज खेत से एक कटहल तोडने को लेकर हुए विबाद में दो पक्षों में जबरदस्त भिडंत हो गई। यह भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पक्षों के लगभग 6 लोग चौटिल हो गए। इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने मायापुर थाने में की। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार रणवीर पुत्र पर्वत सिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी ग्राम अमरपुर देवरा मजरा जनकपुर के कटहल के पेड से सुनील लोधी ने एक कटहल तोड ली। जिसे रणवीर ने देख लिया। इस पर दोनों में विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों के सुनील लोधी ,शिवकुमार लोधी,सुमन बाई लोधी दूसरे पक्ष से रणवीर लोधी,रामेश्वर लोधी,पुष्पा लोधी,ज्योति लोधी,सुनील लोधी को चोट आई। इस मामले मे पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस कायमी कर विवेचना में ले ली।