भाजपा वाले फुस-फुसाएंगे, आप जबाव देना आपके 15 लाख किधर हैं: सिंधिया | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सभाएं ली और कर्ज माफी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। अपने प्रचार के दौरान ठर्रा गांव में एक सभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब चुनाव के मौसम में भाजपा वाले अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं लेकिन आप (जनता) इनकी बातों में मत आना।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा के मंच से मिमिक्री कर कहा कि किसानों की कर्जा माफी को लेकर भाजपा का फुस-फुस शुरू हो गया। आचार संहिता के बाद अब भाजपा वाले एक.एक के कान में जाकर फुस फुस कर रहे हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ। लेकिन जो लोग फुस.फुस कर रहे हैं उनके पीछे आप लोग लग जाना और अपनी भी फुस-फुस उनके पीछे लगा देना कि आपके 15-15 लाख का क्या हुआ।

सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा 15 साल के कार्यकाल में जो नहीं कर पाई वह हमारी कांग्रेस की सरकार ने ढाई महीने में कर दिया। हमारी कांग्रेस की सरकार ने 55 लाख किसानों के 40 हजार करो? रूपए का कर्जा माफ किया है। 

श्री सिंधिया ने कहा कि हमारा वादा था कि सरकार में आते ही कर्जा माफ होगा बिजली बिल हाफ होगा और यह करके दिखाया। अब जनता को जवाब देना है और भाजपा का सफाया करना है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि इस केंद्र सरकार के कारण आज किसान परेशान हैंए महिलाएं असुरक्षित हैं और युवा बेरोजगार हो गया है।

इस क्षेत्र की जनता में मेरा पारिवारिक रिश्ता
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि इस माटी से मेरा पुश्तैनी संबंध है। मेरा इस क्षेत्र के विकास और उन्नति का संबंध है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है वह हमेशा इसके लिए प्रयत्नशील रहते हैं। 

शिक्षा व स्वास्थ्य से जोड़ा इस क्षेत्र को
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र को मैंने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रेल सेवा से जोड़ा है। आज सतनवाड़ा के पास 165 करोड़ रुपए बजट का NTPC कॉलेज बन गया है। इसके अलावा 65 करोड़ का राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशिक्षण केंद्र और 250 करोड़ रुपए के बजट से मेडिकल कॉलेज बन गया है। 

इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। साथ ही इस क्षेत्र में नई रेल गाडिय़ों का आगमन शुरू कराया। आज दिल्लीए मुंबई से लेकर अमृतसर तक ट्रेनें हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा संपर्क केवल पांच साल का नहीं है।