शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के वेयर हाउस कॉलोनी में बीते रोज एक शराबी पति ने शराब के नशे में धुत्त होकर पत्नि की बेरहमी से पिटाई लगा दी, क्योंकि पत्नि ने आरोपी पति से अपने खर्चे के लिए पैसों की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 325, 323, 504 के तहत कायमी कर ली है।
पीडि़ता बबीता पत्नि सुघर सिंह जाटव निवासी वेयर हाउस कॉलोनी ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसकी मारपीट करता है। घटना वाले दिन उसका पति सुघर सिंह शराब के नशे में धुत्त होकर आया।
उस समय घर पर खाना बनाने के लिए राशन नहीं था। जिसके लिए उसने पति से रूपए की मांग की तो आरोपी ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और जब उसे गाली देने से रोका तो उसने लात घूसों और डण्डों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसके शरीर में काफी चोटें आई हैं।
