4 साल से सांसद बनने के बाद भी संसदीय क्षेत्र को को नहीं मिला एक भी उद्योग: केपी यादव | KOLARAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। यहां के सांसद के चार बार सांसद बनने के बाद भी यह संसदीय क्षेत्र पिछड़ा हुआ है सांसद बताएं यहां क्यों सिंचाई योजना नहीं बनी ,कोई उद्योग क्यों नहीं लगा, शिक्षा के लिए कॉलेज या स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा महाविद्यालय कुछ भी नहीं आया यह सिर्फ अपने आपको झूठे विकास का मसीहा बताते रहते हैं।

यह गरीब,किसान एवं क्षेत्र के विकास की चिंता कभी नहीं करते यदि यह चाहते तो 10 साल मंत्री पद पर रहते क्षेत्र को देश का प्रथम लोकसभा क्षेत्र बना सकते थे लेकिन यह तो संसद में बैठकर देश के टुकड़े करने वाले लोगों की पैरवी करते रहे हैं यह बात लोकसभा प्रत्याशी के पी यदाव ने लुकवासा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही।

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी डॉ के पी यादव ने आज कोलारस विधानसभा के दर्जनों गाँवो पीरोठ, खतोरा, विजरोनी, घुरवार बड़ी, बदरवास, चितारा, कुल्हाड़ी, लुकवासा, देहरदा सड़क, राई, लेवा, कार्या, दीघोड़ी, खरई, तेंदुआ4, देहरवारा, कोलारस ,मानीपुरा बस्ती,ए बी रोड में जनसम्पर्क  एवँ नुक्कड़ सभा करने पहुचे जहां पहुचकर महिलाओ,बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया।उनके साथ स्थानीय विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी मुख्य रूप से उपस्तिथ रहें।

जनसंपर्क के दौरान श्री यादव ने कहा कि यह 2019 का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है इसमें दो शक्ति चुनाव लड़ रही हैं एक वह जो राष्ट्रहित आप सबके मान सम्मान के लिए लड़ रहे हैं वह है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ बह सभी लोग जो आपस में लड़ते रहते थे जो देश को बांटने तोड़ने आतंकियों को बढ़ाने वाले लोग सब मिलकर माननीय नरेंद्र मोदी जी को रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं।

आप किसकी मदद करना चाहेंगे जो देश को तोड़ना चाहते हैं या देश को विश्व गुरु बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को। लोकतंत्र में एक-एक वोट बहुत कीमती होता है मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि पूरे देश में एक ही प्रत्याशी माननीय नरेंद्र मोदी जी चुनाव लड़ रहे हैं आपका एक-एक वोट माननीय नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करेगा जिससे हमारा देश मजबूत होगा और यह देश विश्व गुरु बनेगा।

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि देश के विकास के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए आपने विधायक तो भाजपा का चुना है आप सांसद भी भाजपा का बना कर यदि संसद में भेजेंगे तो आपकी क्षेत्र की हर समस्या के लिए आपकी पैरवी करेगा और विधायक व सांसद दोनों इस क्षेत्र को विकास की गति के साथ जोड़ेंगे।

इस अवसर पर रामू बिंदल, अजीत जैन, मुकेश रघुवंशी, हेमपाल दांगी, विपिन खेमरिया, राधेश्याम बंसल, नन्नूलाल सोनी, दुर्गा प्रसाद भूरा यादव एमपी यादव नरेंद्र आर्य नंदकिशोर बाबू सिंह यादव राजू ग्वाल रिपुसूदन वर्मा बलवीर धाकड़ बृजेंद्र रघुवंशी मनोज रघुवंशी राकेश बैरागी गुरप्रीत चीमा केसरी धाकड़ गोवर्धन सिंह यादव जगदीश धाकड़ वृंदावन भरोसी धाकड़ रामनिवास शुक्ला हेमराज धाकड़ रामदयाल शर्मा नाथू सिंह धाकड़ बृजेश शर्मा वीर सिंह प्रतापभानु जाट दीपक चौबे महेश गुप्ता पदम जैन राम सढ़ेया शेखर धाकड़ कुलदीप धाकड़ सहित कोलारस विधानसभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहै।