Shivpuri में शीत लहर का प्रकोप,कलेक्टर ने बदला आंगनबाडी का समय

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शीतकालीन मौसम और बढ़ती ठंड के प्रभाव को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले के समस्त 2508 आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है। यह व्यवस्था आगामी 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।

शीतकालीन मौसम के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले के समस्त 2508 आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन का समय 03 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक परिवर्तित किया जाता है, जिसमें आंगनवाडी केन्द्र खोलने का समय प्रातः 10 बजे, बच्चों के नाश्ते का समय प्रातः 10.30 बजे एवं भोजन का समय दोपहर 01 बजे, बच्चों की आंगनवाडी केन्द्र से छुट्टी दोपहर 02 बजे तक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट, अभिलेखों का संधारण तथा अन्य गतिविधियां पूर्व की भांति दोपहर 02 बजे से सायं 04 बजे तक संचालित की जाएगी।