Shivpuri : द्वारका-सोमनाथ तीर्थ दर्शन योजना, 179 सीटों के 2155 आवेदन, ऐसे होगा चयन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 11 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक के लिए द्वारका-सोमनाथ तीर्थ यात्रा जा रही है। जिले को प्राप्त कुल 179 सीटों के विरुद्ध कुल 2155 प्राप्त आवेदनों में से तीर्थ यात्रियों के कंप्यूटर द्वारा रेण्डमाईजेशन कर चयन करने हेतु जिला स्तरीय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन 5 जनवरी (सोमवार) को दोपहर 12.15 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में किया जाएगा। जिसमें सर्व संबंधितों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों के समक्ष 179 तीर्थ यात्रियों का चयन किया जायेगा।

जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक के लिए द्वारका-सोमनाथ यात्रा भिण्ड जिले से प्रारम्भ होगी जिसमें भिण्ड जिले के अतिरिक्त ग्वालियर, श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के तीर्थ यात्री भी शामिल रहेगें। जिले की समस्त 08 जनपद पंचायत कार्यालयों में एवं 11 नगर पालिका नगर परिषद कार्यालयों में निर्धारित अंतिम तक कुल 2155 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो सामान्यतः प्राप्त होने वाले आवेदनों से अधिक है।

जिले को प्राप्त कुल 179 सीटों के विरुद्ध कुल 2155 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदकों की संख्या बहुत अधिक होने पर प्राप्त कुल आवेदनों में से तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी (रेण्डमाईजेशन) द्वारा किया जाना है।