shivpuri में पब्लिक ने पकडा भैंस चोर,टैक्टर से बांध दिया-लेकिन.......

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले खोरघार गांव में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। इस 1 मिनट के वीडियो में बताया जा रहा है कि युवक भैंस चोरी करके ले जा रहा था। इसलिए पब्लिक ने उसे पकड़ लिया और ट्रैक्टर से बांध दिया। इस युवक के पास से भैंस का बच्चा भी बरामद था और बताया जा  रहा था कि यह इसे बेचने के लिए ले जा रहा था।

युवक अपनी पहचान उजागर नहीं कर रहा था। पब्लिक ने इस मामले की सूचना सिरसौद थाने में दी। सिरसौद थाना पुलिस ने युवक को पुलिस थाने ले आई। बताया जा रहा है कि पकडा गया युवक बैराड़ थाना सीमा में आने वाले गांव धींगपुर निवास कलला धाकड हैं,यह युवक मानसिक रूप से बीमार है और यह भैंस का बच्चा भी इसी का है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चोर समझ कर पकडे युवक को परिजनों को सौंप दिया।