Shivpuri नगर पालिका के पेयजल समस्या के निराकरण के लिए शिविर आयोजित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जोन क्रमांक 01 से 04 के जोन कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के दौरान सभी जोनों में कुल 12 पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया। शेष 06 शिकायतों के निराकरण हेतु नगर पालिका के संबंधित अमले को आगामी दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 09, 11, 28, 29, 31, 33 एवं 38 में  लाइनों में हुई लीकेज की मरम्मत का कार्य निकाय अमले से कराया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 16 बड़ोदी स्थित उच्च स्तरीय जल टंकी की विधिवत सफाई कराई गई, जिससे क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

नगर पालिका शिवपुरी द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने संबंधित क्षेत्र के जोन कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान सूचना दे।