Shivpuri News: कांग्रेस के जीतू पटवारी के साथ नजर आया कोलारस का करोड़पति चोर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने आज कोलास की एक चोरी को ट्रेस किया है। इस चोरी में 46 क्विंटल चांदी के गहने बरामद किए गए है। पुलिस ने इस चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस चोरी के खुलासे के बाद इस चोरी कांड में मुख्य आरोपी अमन रावत का फोटो मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ वायरल हो रहा है।

पहले समझे आप मामले को
शिवुपरी पुलिस ने आज बीते वर्ष जुलाई 2025 मे हुई कोलारस के सर्राफा व्यवसाई  गिरीश जैन की दुकान से करोड़ों के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस ने  इस चोरी को ट्रेस कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में बताया था कि इस चोरी को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने 200 केमरो का खंगाला था और 100 लोगों को राउंडअप कर पूछताछ की थी।

20 जनवरी को पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी जब मिली। बिना नंबर की बाइक से माल बेचने जा रहे आरोपी अमन रावत को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम उगल दिए। पकडे गए युवक ने पुलिस को बताया था कि उन्होने ग्राम खोकर के ठाकुर बाबा के चबूतरे के पास गड्ढा खोदकर चोरी का माल छुपा दिया था।  जब पुलिस ने खुदाई की, तो वहां से 46 किलो चांदी और सोने के आभूषण निकले, जिनकी कीमत 1.53 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने आज इस मामले पत्रकार वार्ता की और जब इस चोरी के मुख्य आरोपी अमन रावत के फोटो सोशल पर वायरल हुए तो दूसरी ओर इस आरोपी के अन्य फोटो भी वायरल होने लगे। अमन रावत के मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ एक फोटो मे नजदीक खडा है। यह फोटो जब का बताया जा रहा है जब जीतू पटवारी शिवपुरी के दौरे पर आए थे। इस फोटो में सबसे खास बात यह है कि आज अमन रावत जो व्हाइट जैकेट पहना है वही व्हाइट जैकेट जीतू पटवारी के साथ वाली फोटो में भी पहना है।