शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में होटल ग्रीन व्यू के पास बुधवार देर रात एक फ्रूट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग रात करीब 3 बजे भड़की। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में सुबह तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
लाखों के फलों का स्टॉक आग से खराब
पीड़ित व्यापारी चंदन खटीक ने बताया कि वे अपने पार्टनर इकबाल खान के साथ थोक फ्रूट का कारोबार करते हैं। गोदाम में करीब 20 लाख रुपये के इंपोर्टेंट सेब, 20 लाख रुपये के हिमाचल सेब, 7 लाख रुपये के केले, लाखों की कीवी सहित अन्य फलों का बड़ा स्टॉक रखा था। आग लगते ही पूरा गोदाम इसकी चपेट में आ गया।
गोदाम का सारा सामान भी जल गया
आग में सिर्फ फल ही नहीं, बल्कि फ्रूट रखने के लिए बनाए गए चैंबर, फर्नीचर, एसी और अन्य जरूरी उपकरण भी जलकर खराब हो गए। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मिलकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक पूरा स्टॉक नष्ट हो चुका था।
चंदन खटीक ने बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर यह कारोबार शुरू किया था। कई व्यापारियों का भुगतान अभी बाकी है और बैंक की किश्तें भी चल रही हैं। इस आगजनी में उन्हें करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
लाखों के फलों का स्टॉक आग से खराब
पीड़ित व्यापारी चंदन खटीक ने बताया कि वे अपने पार्टनर इकबाल खान के साथ थोक फ्रूट का कारोबार करते हैं। गोदाम में करीब 20 लाख रुपये के इंपोर्टेंट सेब, 20 लाख रुपये के हिमाचल सेब, 7 लाख रुपये के केले, लाखों की कीवी सहित अन्य फलों का बड़ा स्टॉक रखा था। आग लगते ही पूरा गोदाम इसकी चपेट में आ गया।
गोदाम का सारा सामान भी जल गया
आग में सिर्फ फल ही नहीं, बल्कि फ्रूट रखने के लिए बनाए गए चैंबर, फर्नीचर, एसी और अन्य जरूरी उपकरण भी जलकर खराब हो गए। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मिलकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक पूरा स्टॉक नष्ट हो चुका था।
चंदन खटीक ने बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर यह कारोबार शुरू किया था। कई व्यापारियों का भुगतान अभी बाकी है और बैंक की किश्तें भी चल रही हैं। इस आगजनी में उन्हें करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।