Shivpuri News: जिंदगी पर भारी पड़ी घटिया निर्माण की ईंटें: पोहरी में निर्माणाधीन घर गिरा, मजदूर गंभीर

Bhopal Samachar

पोहरी। तहसील के ग्राम धामोरा में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक निर्माणाधीन मकान का हिस्सा ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में वहां काम कर रहा एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की गंभीरता को देखते हुए पोहरी नगर परिषद सीएमओ राधा शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

घटिया निर्माण और लापरवाही ने ली 'बलि' जानकारी के अनुसार, धामोरा निवासी शैतान धाकड़ के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ठेकेदार और कारीगरों ने निर्माण में भारी लापरवाही बरती थी। मकान की नींव और नीचे के बीम इतने कमजोर थे कि वे ऊपरी ढांचे का वजन सहन नहीं कर सके। रात करीब 7 बजे अचानक पूरा हिस्सा भरभराकर गिर गया।

मजदूर की स्थिति नाजुक, अस्पताल में संघर्ष मलबे में दबे मजदूर को जब बाहर निकाला गया, तो उसकी हालत अत्यंत नाजुक थी। उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। ग्रामीणों में ठेकेदार की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है।

अधिकारियों की मुस्तैदी और मुआवजे की मांग हादसे के बाद सीएमओ राधा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मलबे का मुआयना किया और तकनीकी खामियों की जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दूसरी ओर, मकान मालिक शैतान धाकड़ ने इस तबाही के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की गुहार लगाई है।